शिवपुरी-गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता में आज आयोजित बैठक में विकास एवं निर्माण कार्यों की विभागवार समीक्षा की गई। श्री सिंधिया ने इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता, नगर पालिका परिषद शिवपुरी के अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह सहित जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।
श्री सिंधिया ने केन्द्रीय सड़क निधि से बनाई जा रही सड़कों की समीक्षा, जिला मुख्यालय पर निर्माणाधीन मेडीकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल के विस्तार कार्य, सांसद निधि के कार्य, राष्ट्रीय झील संरक्षण परियोजना की प्रगति, एनटीपीसी इंजीनियरिंग कॉलेज, एनपीटीआई सेंटर, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, लोक निर्माण एवं नगर पालिका द्वारा निर्माणाधीन एवं पूर्ण की गई सड़कों की विभागवार समीक्षा कर, नगर पालिका शिवपुरी द्वारा सब्जी मण्डी, फल मण्डी एवं मीट मार्केट हेतु भूमि आवंटन की कार्यवाही, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा ट्राइवल हाउस और सिंध जलावर्धन योजना की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि जिला चिकित्सालय में 330 और मेडीकल कॉलेज में 300 बिस्तरों की मरीजों को सुविधा प्राप्त होगी। 300 बिस्तरीय अस्पताल मेडीकल कॉलेज कैम्पस में ही बनाया जा रहा है। मेडीकल कॉलेज का प्रोजेक्ट मार्च 2019 तक पूर्ण कर हस्तांतरण की कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान बताया गया कि प्रदेश में स्थापित हो रहे नवीन मेडीकल कॉलेज में शिवपुरी मेडीकल कॉलेज ऐसा मेडीकल कॉलेज है, जिसमें सर्वाधिक फैकलटी शुरू होगी।
श्री सिंधिया ने फसल बीमा योजना खरीफ 2017 एवं भावांतर भुगतान योजना के तहत सहकारिता बैंक के माध्यम से किसानों को भुगतान न होने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उपसंचालक कृषि को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जिला चिकित्सालय में मरीजों को प्रदाय की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि डेंगू एवं मलेरिया के मरीजों की जांच स्थानीय स्तर पर हो। इस दौरान बताया गया कि डेंगू की जांच हेतु 107 लोगों का ऐलेजिया टेस्ट किया गया है।