पोहरी में धूमधाम से निकाली गई श्री जिनेंद्र देव की शोभायात्रासुनील एण्ड पार्टी सहित जैन युवा के दिव्यघोष ने बांधा संमा



श्री जिनेंद्र देव की रथ यात्रा के साथ भक्त

पोहरी-पोहरी में दशलक्षण महापर्व की समापन पश्चात प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष aa बड़े हर्ष उल्लाह के साथ श्री जिनेंद्र देव की शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा से पहले नगर को सजाया गया जगह जगह स्वागत द्वारा भक्तो द्वारा बनाये गए।
जैन समाज के योगेन्द्र जैन ने बताया कि प्रातःकाल श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पर श्री जिनेंद्र देव का अभिषेक शांति धारा सहित पूजन  का आयोजन किया गया।

दिव्यघोष के साथ जैसवाल जैन युवा संघ के  सेवादल अपनी प्रस्तुति देते हुए


सुबह से ही श्री दिगम्बर जैन मंदिर पर भक्तो का तांता लगाना शुरू हो गया।
सुबह 11 बजे से श्री जिनेंद्र देव की शोभायात्रा श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से प्रारंभ हुई श्री जिनेन्द्र की शोभायात्रा के आगे जैसवाल जैन युवा संघ शिवपुरी का दिव्य घोष अपने दिव्य ध्वनि के साथ चल रहा था शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते ही बड़े ही धूमधाम से निकली जा रही थी श्री 

संगीतकार सुनील जैन भजनों की प्रस्तुति देते हुए

जिनेंद्र देव की शोभायात्रा में अपनी मधुर स्वर लहरी से  सुनील कुमार जैन एण्ड पार्टी ने जैन भजनों चलो चलो रे प्रभु का रथ होले होले मंदिर की घंटी से मारो मन डोले,प्रभु दर्शन दे आदि के माध्यम से भक्तो को नाचने पर मजबूर कर दिया ।  वही गुना के सरदार मालवा बैंड द्वारा भी जैन भजनों व आचार्य विद्यासागर महाराज के भजनों पर शानदार प्रसुस्ति दी गई ।शोभायात्रा नगर के जल मंदिर रोड पर पुहंची ।
जहाँ पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कलश ,आरती व फूलमाल का आयोजन भी किया गया ,प्रथम कलश पवन कुमार परिच्छा वाले,द्वितीय कलश विनोद कुमार संतोष कुमार,तृतीय कलश अशोक कुमार महेंद्र कुमार एव चतुर्थ कलश कोमलचंद वीरेंद्र कुमार एव शांतिधारा मुकेश कुमार मनोज कुमार, आरती प्रेमचंद दीपेश कुमार एव फूलमाल महेश कुमार विनोद कुमार परिच्छा वाले,सभी भक्तो को बोलियो के माध्यम से भगवान का अभिषेक,शान्तिधारा,आरती व फूलमाल का शोभाग्य प्राप्त किया। 

भजनों पर झूमते भक्त


वही सन्तनिवास निर्माण हुते भी लोगो मे अपनी चंचल लक्ष्मी का उपयोग भी किया गया
जल मंदिर रोड से श्री जिनेंद्र देव की शोभायात्रा फिर से प्रारंभ हुई वही श्री जिनेंद्र देव की शोभायात्रा में आये भक्तो का जगह जगह स्वागत भी किया गया पोहरी मैन बाजार में मुस्कान केवल नेटवर्क के शानू काजी द्वारा शोभायात्रा में पधारे भक्तो का स्वागत किया गया। वही जगह जगह भगवान श्री जिनेंद्र देव की भक्तो द्वारा आरती भी की गई।जगह जगह नगर में स्वागत द्वारा बनाये गए नगर के मैन बाजार कृष्ण गंज  मैन चौराहा होते हुए श्री जिनेंद्र देव की शोभायात्रा किले अंदर श्री आदिनाथ दिगम्बर मंदिर पुहंची ।भक्तो द्वारा भगवान का अभिषेक व शांति धारा व आरती की गई उसके बाद सभी बाहर से पधारे व स्थानीय जैन समाज का सामूहिक भोज का आयोजन सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा किया गया।

झूमते भक्त

संत निर्माण हुते भक्तो किया दान-पोहरी में श्री 1008 आदिनाथ।दिगम्बर जैन मंदिर पर संतनिवास के निर्माण हुते भक्त आगे आये और संत निवास हुते अपने धन का दान किया गया । सीमेंट बोरी,सरिया एव ईटो का भी दान किया गया।
चंदप्रभु जिनालय पर हुआ वार्षिक कलशाभिषेक कार्यक्रम-दशलक्षण महापर्व के अवसर पर पोहरी में श्री चंदप्रभु जिनालय पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कलशाभिषेक का आयोजन किया गया जिसमें भक्तो द्वारा अभिषेक शांतिधारा ,आरती व फूलमाल का शौभाग्य बोलिया के माध्यम से प्राप्त किया




कार्यक्रम स्थल पर भक्त


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.