भाई देवराज की राह पर डॉ. सलोनी सिंह

पोहरी-पोहरी की जनता के दिल और जुबान पर एक नाम ऐसा था जिससे न केवल युवा और बुजुर्ग परिचित थे बल्कि बच्चों और महिलाओं के दिलों पर राज करता था । ये नाम परिचय का मोहताज नहीं है, भिंड परिवार के प्रतिष्ठित परिवार में जल संसाधन और रेलवे विभाग के ठेकेदार करन सिंह किरार के बड़े सुपुत्र स्व. देवराज सिंह किरार पर केवल एक ही जुनून सबार था वो जुनून था समाजसेवा का । कांग्रेस कमेटी मध्यप्रदेश में सचिव के पद पर रहे देवराज सिंह किरार रात दिन लोगों की मदद के लिए अपने घर के दरवाजे न केवल खुले रखते थे बल्कि उनके साथ खड़े दिखते थे । आज के समय में लोग राजनीति के लिए हाथ पैर मारते दिख जाते हैं लेकिन देवराज सिंह के लिए पोहरी विधानसभा की जनता की एक ही पुकार थी कि हमें सिर्फ जनप्रतिनिधि के रूप में देवराज चाहिए लेकिन समय की क्रूरता ऐसी आयी कि देवराज सिंह को न केवल पोहरी की जनता से छीन लिया गया था बल्कि किरार परिवार काल के अँधेरे में हमेशा के लिए कहीं गुम हो गया ।
   आज देवराज दादा के नाम से जनता के दिल पर राज करने वाले भाई देव की राह पर उनकी ही बहिन डॉ. सलोनी सिंह धाकड़ ने कदम रख दिये हैं और उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए स्व.देवराज सिंह किरार स्मृति सेवा संस्थान के माध्यम से समाजसेवा के अनेकों कार्य कर रही हैं, जिनमें मुख्य रूप से पिछड़े इलाकों में पहुँच कर स्वास्थ्य शिविरों के द्वारा लोगों का इलाज करवा रहीं हैं । आज पोहरी विधानसभा क्षेत्र में लोगों को डॉ. सलोनी सिंह के अंदर स्व. देवराज सिंह की समाजसेवा छवि दिखाई देती है और एक बार फिर देवराज सिंह की ही तरह डॉ. सलोनी सिंह को अपने जनप्रतिनिधि के रूप पाने की माँग ने जोर पकड़ लिया है , इसके लिए क्षेत्र की जनता भाजपा के बरिष्ठ नेतृत्व के समक्ष अपनी बात रखने की भी बात कर रही है । लोगों के बीच डॉ. सलोनी सिंह की छवि बेदाग,निर्विवाद और कर्मठ सेवाभाव की है , वे क्षेत्र में हर जाति वर्ग और धर्म को एक साथ लेकर उनके सुख दुःख में शरीक होती हैं , देवराज सिंह को खोने के बाद लोगों का कहना है कि दादा जे बाद हमें एक और सेवक मिला है । यही एक कारण है कि क्षेत्र में डॉ. सलोनी सिंह को दीदी के नाम से जानते हैं यानी पोहरी का इस परिवार से राजनीतिक नहीं पारिवारिक सदस्यों का नाता बन गया है ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.