बड़ी खबर-ट्रक चालक की तालाव में डूबने से मौत बैराड़ थाने का मामला

 योगेन्द्र जैन- नगर में मंगलवार की सुबह घाटी नीचे स्थित बड़े तालाब पर कपड़े धो रहे ट्रक ड्राइवर का अचानक तालाब की टंकी पर से पैर फिसल गया जिससे वह तालाब में गिर पड़ा और डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से लगातार 4 घंटे तक  रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव को तालाब से निकाला। मृतक के साथ तालाब पर ही कपड़े धो रहा उसका चचेरा भाई एवं ट्रक क्लीनर हरेंद्र गुर्जर ने बताया कि मैं और मेरा चचेरा भाई राधेश्याम पुत्र सिद्धार गुर्जर निवासी खुर्जा थाना पहाड़गढ़ कैलारस से ट्रक लेकर शिवपुरी सोयाबीन भरने जा रहे थे सुबह के समय बैराड़ तालाब पर कपड़े धोने रूक गए  कपड़े धोने के दौरान राधेश्याम का पैर फिसल गया और सीधे ही तालाब में जा गिरा। उसको तैरना नहीं आता था, इस कारण वह गहरे पानी में चला गया। मैंने उसे  बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन अकेला होने के कारण वह बचा नहीं पाया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची बैराड़ पुलिस ने स्थानीय तैराकों की मदद से करीब 4 घंटे  कड़ी मेहनत करने के बाद शव को तालाब से बाहर निकाल कर उसे पीएम हाउस भिजवाया 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.