शिवपुरी,-भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निवार्चन 2018 के तहत मतदाता एवं उम्मीदवारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न साफ्टवेयर लॉच किए है। इन साफ्टवेयरों की जानकारी देने हेतु एनआईसी के वीडियों कान्फ्रेंस हॉल में गठित आईटी सेल कर्मचारियों को जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र सिंह चौहान एवं ई-गर्वेनेस जिला प्रबंधक प्रशांत शर्मा द्वारा प्रशिक्षण प्रदाय किया गया।
प्रशिक्षण में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लॉच किए गए साफ्टवेयरों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में बताया कि सर्विस वोटरो को बैलेट पेपर ऑनलाईन जारी किया जाएगा। प्रशिक्षण में सुविधा साफ्टवेयर की जानकारी देते हुए बताया कि इस साफ्टवेयर के माध्यम से उम्मीदवारों एवं राजनैतिक दल विभिन्न रैलियों एवं सभाओं की अनुमति हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे। सी-वीजन सॉफ्टवेयर के तहत आम व्यक्ति भी निर्वाचन संबंधित शिकायत कर सकेगा। प्रशिक्षण में एनजीएस साफ्टवेयर के बारे में भी जानकारी दी गई।