राजनीतिक हलचल- हाल ही में पार्टी की ओर दिए बयान पर गौर किया जाए तो इस बार के विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं के अच्छे दिन आने वाले हैं । पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस बार नए चेहरों के साथ साथ महिलाओं को अधिक से अधिक टिकिट दिए जायेंगे । जिन सीटों को भाजपा काँग्रेस से हथियाना चाहती है या फिर बदलाव करती है तो उन सीटों पर महिलाओं के अच्छे दिन आना तय है ।
मध्यप्रदेश सरकार और भारतीय जनता पार्टी के साथ साथ मुख्यमंत्री हमेशा ही महिलाओं के हित की वकालात ही नहीं करते बल्कि जमीनी स्तर पर भी महिलाओं को सम्मान देते रहे हैं । प्रदेश की शिवराज सरकार ने बेटियों के जन्म से लेकर विवाह तक कि जिम्मेदारी ली है फिर चाहे उनकी शिक्षा की बात हो या फिर अन्य लाभ ।इतना ही नहीं प्रदेश सरकार ने महिलाओं को नगरीय निकाय के चुनावों में पचास फीसदी आरक्षण दिया तो सरकारी नौकरी में तैतीस फीसदी सीटों की बेटियों के लिए तय कर दिया ।
अभी हाल ही में एक खबर आई कि भाजपा विधानसभा चुनावों में भी महिलाओं को तवज्जों देने के बारे में सोच रही है । यदि ऐसा होता है और पोहरी में पार्टी चेहरा बदलती है पूरे विधानसभा में एकमात्र सक्रिय कार्यकर्ता डॉ सलोनी सिंह धाकड़ हैं और वे विगत दस वर्षों से क्षेत्र में विभिन्न आयोजनों के माध्यम से सक्रिय हैं । इस बार डॉ सलोनी सिंह को टिकिट की दौड़ में बताया जा रहा है । बात करे पूरे ग्वालियर चम्बल अंचल की तो अभी पार्टी की ओर से विधानसभा में माया सिंह महिला विधायक हैं और वे सरकार में कैबिनेट मंत्री भी है । मुंगावली उपचुनाव में भाजपा ने महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारा था लेकिन हार का सामना करना पड़ा ।
महिलाओं के सम्मान को ध्यान में रखते हुए और उनकी सक्रियता को महत्व दिया जाता है तो पोहरी से एकमात्र महिला कार्यकर्ता डॉ. सलोनी सिंह का टिकिट तय हो सकता । डॉ सलोनी सिंह को इसलिए भी पोहरी में उपयुक्त माना जा रहा है क्योंकि पोहरी के वर्तमान विधायक के क्षेत्र बदलने की चर्चा आजकल राजनीतिक गलियारों में जोर पकड़ रही हैं । राजनीतिक पंडितों कहना है कि पोहरी में वर्तमान विधायक की पकड़ जनता और कार्यकर्ताओं के बीच कुछ ढीली है ऐसे में पार्टी पोहरी सीट को खोना नहीं चाहती है । कुछ लोगों का मानना है कि भाजपा कोलारस विधानसभा सीट को कांग्रेस से छीनने के लिए पुरजोर लगाएगी और प्रहलाद भारती कोलारस में पार्टी के लिए संकट मोचक साबित हो सकते हैं ।
यदि सब कुछ ठीक रहा तो डॉ. सलोनी सिंह पोहरी से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में हो सकती हैं । राजनीति में कुछ भी हो सकता है इसलिए संभावनाओं को न तो नकारा जा सकता है और न ही नजरअंदाज किया जा सकता है।
महिलाओं को मिलेंगे टिकिट तो पोहरी से ये होंगी प्रत्याशी
0
Saturday, September 22, 2018
Tags