ग्वालियर। चेंबर ऑफ कॉमर्स संयुक्त मानसेवी सचिव हेंमत गुप्ता के छोटा भाई अजय गुप्ता उर्फ मुन्ना को गोली मारकर नोटों से भरा थैला लूटने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में चारों युवक व्यापारी को गोली मारने के उपरांत केबिन से नोटों से भरा थैला लूटकर ले जाते हुए साफ नजर आ रहे हैं।
बदमाशों कोल्ड स्टोरेज में काफी आराम से आए। सबसे पहले उनका सामने बार के मैनेजर देवेंद्र बाथम से हुआ है। बदमाशों ने उससे कहा कि गाड़ी की तौल करानी है। उसने कहा गाड़ी कांटे पर लगा दो। तभी 2 बदमाशों ने मैनेजर से चिल्लाकर कहा- चल घुटने के बल बैठ जा। तभी दोनों ने कट्टे निकालकर अंदर की दौड़े।
कुर्सी पर बैठे मुन्ना ने लुटेरों को डराने के लिए कुर्सी उठा ली। बदमाशों के हावी होने वह कुर्सी लेकर राइट साइड भागे तभी गोली मार दी। व्यापारी ने कुछ दिन पहले ही बहोड़ापुर थाने में लिखित शिकायत की थी सफेद रंग के स्कूटर से बदमाश उसे फॉलो कर रहे हैं। स्कूटर का नंबर भी दिया था।