शिवपुरी। रविवार की रात को चोरों ने शासकीय स्कूल में ताले चटका कर स्कूल में रखे कम्प्यूटर सीपीयू व 5 बैटरी चुराकर ले गए। रविवार की रात में चोरों ने शासकीय स्कूल में धावा बोलकर वहां पर रखे 1 कम्प्यूटर सेट सीपीयू एवम 2 बड़ी बैटरी एवं तीन छोटी बैटरी तथा अन्य छोटी मोटी सामग्री चोर चुराकर ले गए। सोमवार सुबह जब मनीष बैरागी एवं प्रमोद गोयल स्कूल पहुंचे तब पता चला कि स्कूल का ताला टूटा हुआ है। जब अंदर गए तो पता चला कि सामान गायब है? इसके बाद थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी को सूचना दी, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया और केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
