पोहरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता,लूट और डकैती के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का माल किया बरामद



शिवपुरी-पिछले दिनों फरियादी दिनेश पुत्र लोटू जाटव उम्र 25 साल निवासी मारोरा अहीर ने थाना पोहरी आकर सूचना दी कि कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा मेरे घर में घुसकर 50000 रू नगदी व सोने की एक बेसर 6 आना,एक सोने की बेंदी 7 आना,एक सोने के टोक्स बजन आधा तोला कुल 30000 रू एवं चाँदी के तीन जोड़ी कड़े, एक जोड़ी चाँदी की पायल, एक जोड़ी चाँदी के आवला कीमती 15000 रू कुल नगदी व जेवरात कीमती 95000 रू की चोरी कर ले गये। फरियादी की सूचना पर से थाना पोहरी में अपराध क्रमांक 19/19 धारा 395,397,458 एवं 11,13 एमपीडीपीके एक्ट तथा 25-बी,25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर द्वारा उक्त मामले को गंभाीरता से लेते हुए स्वयं घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली बाद अति. पुलसि अधीक्षक शिवपुरी गजेन्द्र सिंह कंवर को उक्त लूट व डकैती की घटना के अज्ञात आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन कर जल्द से जल्द ट्रेस करने हेतु आदेशित किया। अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एसडीओपी दिनेश सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस टीम का गठन कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की गई।बीते रोज पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त लूट और डकैती की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी ग्राम कपराना की मार में बैठे है सूचना पर से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को आदेशित किया कि तत्काल कार्यवाही कर सूचना से मुझे अवगत करावें, पर से अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एसडीओपी पोहरी के मार्गदर्शन में पूर्व गठित टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर तीन हिस्सों में बटकर घेराबंदी कर आरोपियों को दबोचा बाद आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होने उक्त घटना स्वेच्छा से करना स्वीकार किया आरोपियों से नाम पता पूछने पर उन्होने अपने नाम लखन पुत्र मोतीलाल परिहार उम्र 40 साल निवासी कपराना, सीताराम पुत्र जनवेद परिहार उम्र 39 साल निवासी हुसेनपुर हाल मनियर शिवपुरी, हरिवल्लभ पुत्र कल्लाराम रावत उम्र 50 साल निवासी मोहम्मदपुर, मलखान पुत्र सरमन परिहार उम्र 27 साल निवासी मारोरा अहीर का होना बताया। अनय आरोपी अंधेरे का फायदा लेकर मौके से फरार हो गये। उक्त चारो आरोपियों से लूटा गया माल तीन जोड़ी कड़े, एक जोड़ी आमला,एक जोड़ी गजरा, एक गुच्छा चाँदी का,एक जोड़ी पायल, एक करधोनी,कुल जेवरात कीमत 18000 रू एवं नगदी 4100 रू एवं एक 315 बोर का कट्टा व दो जिंदा राउण्ड एवं एक खटकेदार चाकू , लोहे की एक तलवार एवं लाठी बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों से घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ जारी है।
इस कार्य में अति. पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर, एसडीओपी पोहरी दिनेश सिंह एवं पुलिस टीम थाना प्र्रभारी बैराड़ आलोक सिंह भदौरिया, थाना प्रभारी पोहरी उनि अरविंद सिंह चैहान,थाना प्रभारी छर्च रामेन्द्र सिंह चैहान,उनि संजीव पंवार,चैकी प्रभारी भटनावर उनि विजय खत्री,कण्ट्रोल रूम प्रभारी विजेन्द्र राजपूत,सउनि विनोद गुर्जर,सउनि जगदीश भिलाला,प्रआर. रामलखन शर्मा,आर. मुकेश परमार,आर. अतरसिंह,आर. राहुल,आर. शीतल,आर. सुनील,आर. महेश माँझी,आर. गोविंद,आर अमित चतुर्वेदी,आर. लाकेन्द्र , आर. मंगल,आर मुकेश चंदेल,आर फरीद खाॅन, आर गौतम सेंगर, म.आर रेशू चंदेल,आर. नंदकिशोर, एवं सायबर आर विकास चैहान,आर.सोनू धनेलिया की सराहनीय भूमिका रही।
थाना पोहरी में उनि अरविंद चैहान के पद ग्रहण करते ही अल्प समय में एसडीओपी पोहरी के मार्गदर्शन में मोटरसायकल चोंरों को दबशि देकर 2 मोटसायकल एवं ग्राम जाफनोद से चोरी गया महिंन्द्र ट्रेक्टर एवं ग्राम परीक्षा से किराना दुकान से हुई चोरी का सामान जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।पुलिस की सतर्कता एवं धरपकड़ से अपराधियों में भय का माहोल बना हुआ है एवं जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बड़ा है।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.