पोहरी में निर्वस्त्र हालत में मिले युवक का पुलिस ने किया पर्दाफाशउधारी के कर्ज से परेशान था इसलिए बनाई ख़ुद के अपहरण की साजिश



योगेन्द्र जैन पोहरी- पोहरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जरियाखेड़ा की पुलिया के नीचे निर्वस्त्र हालत में मिले युवक के अपहरण की कहानी का पोहरी पुलिस द्वारा पर्दाफाश कर दिया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक पर कर्ज होने के कारण  खुद के अपहरण की साजिश रच डाली। पुलिस ने इस बात का पर्दाफाश कर दिया। मीडिया से बातचीत में युवक ने बताया कि उसका 23 तारीख को फसल बेचकर घर लौट रहा तो बदमाशो ने उसका अपहरण कर लिया। उस युवक के कथनों के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की ओर जांच में सामने आया कि युवक ने उस दिन कोई फसल नही बेची।
युवक ने कहा की एक दिन पहले अपहरण वाले युवक को गाव में ही देखा गया है जिसके बाद पुलिस को मामला संदिग्ध लगा और पुलिस ने श्यामविहारी से सख्ती से पूछताछ की जब सामने आया कि उसने गाव के ही युवक से उधार रुपए लिए जिन्हें चुका न पाने के कारण उसने खुद के अपहरण की साजिश रच डाली।
इनका क्या कहना है
उधारी के रुपए न चुका पाने के कारण श्यामविहारी ने खुद के अपहरण की साजिश रच डाली। 
अरविंद सिंह चौहान थाना प्रभारी पोहरी
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.