भोपाल। कार्यकर्ताओं और मंत्रियों की अनदेखी कर अपने चहेते दो अधिकारियों के बल पर अपना राजपाट चलाने वाले मामा को अब उन्हीं की तर्ज पर उनकी पार्टी भी नजर अंदाज करने लगी है। हमेशा पार्टी आला कमान की प्रदेश की सूची में नंबर वन रहने वाले मामा का नाम सरककर नीचे आ गया है।
बिनाका गीत माला के गीतों की तरह अब उनका नाम पहले नंबर से सरककर १३ वें क्रम पर आ गया है। नंबर वन पर केन्द्रीय मंत्री मुन्ना भैय्या का नाम आ गया है, वहीं दूसरी पायदान पर प्रभात झा पहुंच गये हैं। तीसरे स्थान पर कैलाश विजयवर्गीय का नाम है। यह लिस्ट लोकसभा चुनाव हेतु संचालन को बनी है।
मजे की बात यह है कि मामा यानी शिवराज का नाम लिस्ट में उनके अधीन रहे ४ मंत्रियों से भी नीचे हैं। अब तो ऐसा लग रहा है कि शिवराज के लिये भाजपा वाले ही कहने लगे हैं कि माफ करो शिवराज, हमारा नेता........?