शिवपुरी। धम्म भूमि श्रेष्ठ जीवन के लिए एक आंदोलन हेतु एक दिवसीय बौद्ध धम्म देशना एवं धम्म प्रशिक्षण शिविर का आयोजन धम्मभूमि जिला शिवपुरी के तत्वाधान में आज 3 फरवरी को शिवपुरी में दूसरी बार किया जा रहा है। शिविर में प्रशिक्षण धम्म भूमि के राष्ट्रीय प्रतिनिधि सिद्धार्थ स्वरूप बौद्ध इंदौर द्वारा दिया जाएगा।
शिविर की जानकारी देते हुए एड. विजय कीर्ति बौद्ध ने बताया कि धम्म भूमि के संस्थापक परम श्रद्धेय भिक्खु डॉ. करुणाशील राहुल के कुशल नेतृत्व में संपूर्ण भारत को बौद्धमय बनाने के लिए प्रशिक्षण शिविरों का जगह-जगह आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 3 फरवरी को सुबह 11 बजे कर्मचारी भवन शिवपुरी में एक दिवसीय बौद्ध धम्म देशना एवं धम्म प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। धम्म भूमि के कमल खन्ना, मनीष चौधरी, दीपक बौद्ध, डीआर जाटव, रामनिवास शिक्षक, डॉ. कपिल मौर्य, सुखदेव बौद्ध, डॉ. आरके चौधरी, डॉ. सुनील गौतम, माधवसिंंह, भानुप्रकाश, आशाराम बौद्ध, एमएल जाटव, आरआर गोविल, राजेश जाटव, राहुल शाक्य, राजू बौद्ध करैरा, हरिराम बौद्ध, होरल बौद्ध पिछोर आदि ने गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में धम्म प्रशिक्षण शिविर में भाग लें।