पोहरी। विधायक सुरेश धाकड़ रांठखेड़ा द्वारा अपने दो दिवसीय जनसंपर्क भ्रमण कार्यक्रम के दौरान निर्धारित ग्राम सूची नयागांव, जाखनौद, आमई, अमरपुरा, नानौरा, आमतला, खेरिया, नोन्हैठा, ओखईपाठा, विलकुची, अहेरा, मेहरा, रामपुरा, डांगबर्वे, एवं ऐसवाया के मुताविक सर्व प्रथम प्रातः 10:30 बजे ग्राम जाखनौद में पहुंचकर विधानसभा निर्वाचन में प्राप्त सहयोग के लिए सभी मतदाता एवं अन्य लोगों का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणजनों से कहा कि आपने जो मुझे सेवा के अवसर के साथ-साथ स्नेह और सहयोग दिया, उसी के प्रतिफल मैं हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर सुख-दुख में आपके साथ खड़ा रहूंगा। तथा शासन की सभी कल्याणकारी योजनाओं का पात्रता अनुसार सभी हित ग्राहियों को लाभ दिलाने का हर संभव प्रयास करने के लिए वादा करता हूं।
विधायक सुरेश रांठखेड़ा का सार्वजनिक स्थल चौपाल एवं राधा-कृष्ण मन्दिर के समक्ष तिलक लगाकर ग्राम पटैल काशीराम यादव द्वारा मजबूत सिंह यादव व गॉव क़ी ओर से प्रदत्त श्रीफल व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विधायक के साथ किशनसिंह तोमर, गजराज सिंह यादव, अमरसिंह यादव, वालेप्रसाद, रामगोपाल यादव, राकेश यादव, कल्याणसिंह, मोतीलाल, गंदर्भसिंह, प्रहलाद सिंह, नेपालसिंह धाकड़, लच्छी, देवेन्द्र जैन, देवेन्द्र यादव, रामचरण, राजेन्द्र यादव, कुबेर, हरिओम, विक्रम, मनीष, चंद्रशेखर, मलखान सिंह, सरपंच मोगिया, गणमान्य नागरिक एवं सभी युवावर्ग उपस्थित रहा।