कुशलगढ़ से उनके आत्मीय जुड़ाव के चलते श्रद्धालुओं के निमत्रंण पर वे शनिवार को कस्बे में आए।
कुशलगढ़
पांच साल पहले कुशलगढ़ में प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने आए मुनि श्री तरुण सागर जि महाराज संघस्थ रहे ब्रह्मचारी श्री सतीश भैया 10 फरवरी को कर्नाटक के धर्मस्थल पर क्षुल्लक दीक्षा लेंगे। कुशलगढ़ से उनके आत्मीय जुड़ाव के चलते श्रद्धालुओं के निमत्रंण पर वे शनिवार को कस्बे में आए। इस अवसर पर सकल जैन समाज की ओर से भव्य स्वागत के बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
फुलपुर दमोह के मूल निवासी सतीश भैया
फुलपुर दमोह के मूल निवासी सतीश भैया आचार्य श्री पुष्पदंत सागर जी से क्षुल्लक दीक्षा लेगें। दिगबंर जैन समाज अध्यक्ष जयंतीलाल सेठ ने बताया कि शनिवार को सतीश भैया के बहुमान के लिए सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से गोद भराई की रस्म के बाद सकल जैन समाज की ओर से बीसपंथी मंदिर प्रांगण से समाजजनों की अगुवाई में नगर के प्रमुख मार्गों से भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा के बाद हुए कार्यक्रम में सतीश भैया ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया।
प्राप्त जानकारी के साथ अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी
कुशलगढ़
पांच साल पहले कुशलगढ़ में प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने आए मुनि श्री तरुण सागर जि महाराज संघस्थ रहे ब्रह्मचारी श्री सतीश भैया 10 फरवरी को कर्नाटक के धर्मस्थल पर क्षुल्लक दीक्षा लेंगे। कुशलगढ़ से उनके आत्मीय जुड़ाव के चलते श्रद्धालुओं के निमत्रंण पर वे शनिवार को कस्बे में आए। इस अवसर पर सकल जैन समाज की ओर से भव्य स्वागत के बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
फुलपुर दमोह के मूल निवासी सतीश भैया
फुलपुर दमोह के मूल निवासी सतीश भैया आचार्य श्री पुष्पदंत सागर जी से क्षुल्लक दीक्षा लेगें। दिगबंर जैन समाज अध्यक्ष जयंतीलाल सेठ ने बताया कि शनिवार को सतीश भैया के बहुमान के लिए सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से गोद भराई की रस्म के बाद सकल जैन समाज की ओर से बीसपंथी मंदिर प्रांगण से समाजजनों की अगुवाई में नगर के प्रमुख मार्गों से भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा के बाद हुए कार्यक्रम में सतीश भैया ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया।
प्राप्त जानकारी के साथ अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी