गुर्जर समाज के लोगों से भरा पिकअप वाहन पलटा, 10 की दर्दनाक मौत, कई घायल ,राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा ने जताया दुःख,




राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा ने जताया दुःख, घायलों के उपचार के लिए जिला प्रशासन को दिए दिशा निर्देश

पोहरी-पोहरी थाना अंतर्गत पोहरी-श्योपुर रोड के ककरा मोड़ पर शुक्रवार की देर शाम पिकअप वाहन के पलटने से उसमें सवार दस लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पोहरी व शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों में महिलाएं व एक मासूस बच्ची भी शामिल है। हादसे के बाद राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने दुःख जताते हुए ईश्वर से प्रार्थना की हैं कि वह मृतक आत्माओं को शांति और परिजनों को संबल प्रदान करें। साथ ही राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने घायलों के समुचित उपचार के लिए जिला प्रशासन को उचित दिशा निर्देश भी दिए हैं।
श्योपुर जिले के अगरा थाना अंतर्गत ग्राम डोंडरीखुर्द व डोंडरीकला में रहने वाले महिला-पुरुष सहित 30 लोग पिकअप वाहन में सवार होकर श्योपुर की कराहल तहसील के ग्राम मोरावन में हुए एक गमी में तीसरा (मौत के बाद तीसरे दिन) में शामिल होने के बाद अपने गांव वापस लौट रहे थे। आज देर शाम लगभग सवा सात बजे जब वाहन ककरा के अंधे मोड़ पर आया तो सवारियां अधिक होने की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में पिकअप में सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नरोत्तम पुत्र गोपी गुर्जर उम्र 45, हरविलास पुत्र बद्री गुर्जर उम्र 50 ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अन्य मृतको में भारत सिंह पुत्र गोपी गुर्जर उम्र 40, जगमोहन पुत्र कुंअरपाल सिंह गुर्जर उम्र 50, गब्बर सिंह पुत्र कुंअरपाल सिंह उम्र 50, जगमोहन पुत्र महाराज सिह उम्र 60, दुर्गाबाई पत्नी गजब सिंह गुर्जर उम्र 28,  प्रत्या पुत्री गजब सिंह उम्र 4, कमलाबाई पत्नी टीकाराम गुर्जर उम्र 50, मुन्नी पत्नी दीवान सिंह गुर्जर उम्र 50 शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पोहरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके अलावा गुर्जर समाज के लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.