शिवपुरी। पिछोर नगर परिषद कार्यालय में लोकायुक्त विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में अकाउंटेंट दीपक बनाफर और आउटसोर्स कर्मचारी रामबाबू त्रिपाठी को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए। शिकायतकर्ता विशाल केवट ने लोकायुक्त विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी कि नगर परिषद के कर्मचारी उन्हें भुगतान के लिए 15% कमीशन यानी 60,000 रुपये मांग रहे थे। शिकायतकर्ता विशाल केवट ने नगर परिषद कार्यालय में कंप्यूटर और प्रिंटर की सप्लाई की थी, जिसका भुगतान 4,77,000 रुपये था।
अकाउंटेंट दीपक बनाफर और आउटसोर्स कर्मचारी रामबाबू त्रिपाठी ने भुगतान के लिए 15% कमीशन यानी 60,000 रुपये की मांग की। शिकायतकर्ता ने पहली किस्त के रूप में 30,000 रुपये देने की बात मानी, जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की लोकायुक्त डीएसपी विनोद कुशवाहा ने बताया कि शिकायत की तस्दीक करने के बाद कार्रवाई की गई और दोनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा। लोकायुक्त टीम अभी पूछताछ कर रही है और जो भी अन्य नाम सामने आएंगे, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से नगर परिषद कार्यालय में हड़कंप मच गया है।