शिवपुरी में हृदयाघात के मरीज को दिया गया त्वरित उपचार, लापरवाही के आरोप निराधार


शिवपुरी।  जिला चिकित्‍सलाय शिवपुरी में आज शनिवार को प्रातःकाल ग्राम ठाटी निवासी 36 वर्षीय श्री राजू जाटव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस से सीने में दर्द एवं घबराहट की स्थिति में जिला चिकित्सालय शिवपुरी के आकस्मिक चिकित्सा विभाग में भर्ती कराया गया। उपस्थित चिकित्सक डॉ. सी.एस. गुप्ता द्वारा तत्काल परीक्षण एवं आवश्यक जांचें कराई गईं, जिसमें हार्ट अटैक के लक्षण पाए गए। चिकित्सक द्वारा उपचार के साथ मरीज को आगामी उपचार हेतु शासकीय मेडिकल कॉलेज शिवपुरी रैफर किया गया था, किन्तु परिजनों द्वारा रैफर ले जाने से मना कर दिया गया।

सिविल सर्जन डॉ.बी.एल.यादव ने लगातार चिकित्सकीय देखरेख एवं उपचार के बावजूद मरीज की स्थिति बिगड़ने पर सीपीआर एवं दवाओं द्वारा पुनर्जीवन प्रक्रिया दी गई, किन्तु प्रातः 10 बजे मरीज को मृत घोषित किया गया। इसके उपरांत परिजनों द्वारा अस्पताल परिसर में हंगामा किया गया, जिसे स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस की मदद से शांत कराया गया तथा मृतक को शासकीय शव वाहन से घर पहुंचाया गया।
मृतक के परिजनों को पोस्टमार्टम कराने हेतु समझाइश दी गई, परंतु वे इसके लिये तैयार नहीं हुए। संपूर्ण घटना क्रम में किसी प्रकार की चिकित्सकीय लापरवाही नहीं पाई गई है तथा इस संबंध में फैलाए जा रहे सभी भ्रामक तथ्यों का खण्डन किया जाता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.