भोपाल। शीलवानी नगर के बेगबा कला में शनिवार को एक ऊंट पागल हो गया और राहगीरों को कुचलने का प्रयास करने लगा। जिससे अफरा तफरी मच गई। जब एक ढोल बजाने वाले युवक पर ऊंट ने हमला किया तो उसने बचने के लिए काफी प्रयास और वह गिर पड़ा, राहगीरों ने मुश्किल से उस युवक को बचाया।
घटना स्टेट हाइवे 44 के सिलवानी उदयपुरा मार्ग के बेगबा कला पेट्रोल पंप के सामने शनिवार की शाम श्री गणेश विसर्जन चल समारोह के लिए ढोल लेकर जा रहे युवक पर ऊंट ने हमला कर दिया। नागरिकों ने बताया कि उक्त ऊंट काफी समय से नगर के विभिन्न मार्गों पर घूमता है। और सड़क पर आ जाता है जिससे कई बार वाहन चालक भी दुर्घटना के शिकार हो चुके है।