शिवपुरी- शिवपुरी विधायक एवं कैबिनेट मंत्री, खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी स्थित मानस भवन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत शिवपुरी जिले के सभी विकासखण्डों में स्वीकृत हुईं कुल 28 मुख्यमंत्री ग्राम नलजल योजनाओं का एक साथ भूमिपूजन किया।
इस कार्यक्रम में पोहरी विधानसभा क्षेत्र के 08 ग्रामों में 05 करोड 08 लाख की लागत राशि से स्वीकृत हुई नलजल योजनाओं का भी खेल मंत्री द्वारा भूमिपूजन किया गया। पोहरी विधानसभा क्षेत्र में जनता की मांग पर विधायक प्रहलाद भारती के विशेष प्रयासों के परिणाम स्वरूप विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुर में 67.95 लाख, गुरावल में 72.24 लाख, झलवासा में 62.96 लाख, मुढैरी में 80.52 लाख, बमरा में 69.01 लाख, ग्राम टोडा में 66.05 लाख, सालोदा में 60.21 लाख तथा ग्राम निजामपुर में 29.03 लाख की लागत सहित उक्त सभी ग्रामों में कुल 05 करोड 08 लाख की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम नलजल योजनाऐं स्वीकृत हुई हैं। उक्त सभी ग्रामों में आमजन को सुलभ पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था हेतु पानी की टंकीयों का निर्माण होगा। इन सभी स्थानों पर नल-जल योजना के बोरों का खनन कार्य पूर्व में पूर्ण कर लिया गया है। भूमिपूजन उपरान्त अब शीघ्र ही यहां पानी की टंकीयों का निमार्ण कार्य प्रारंभ होगा।
भूमिपूजन कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के साथ पोहरी विधायक प्रहलाद भारती, कलेक्टर शिल्पा गुप्ता, उपपुलिस अधीक्षक जीडी शर्मा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारीगण सहित आमजन उपस्थित रहे।