पोहरी- पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गढ़ला, गल्थुनी, चांदपुर, आनंदपुर, खरवाया, टपरा, तिगरा, नौगांव एवं इंदूर्खी में ग्रामजनों से जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना ’संबल’ में पंजीकृत हुए श्रमिकों को पंजीयन प्रमाण-पत्रों का वितरण किया।
ग्रामों में जनसंपर्क के दौरान विधायक भारती ने आमजन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना ’संबल’ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना में पंजीकृत व्यक्तियों के घरों के बकाया बिजली बिल माफ किए जारहें । संबल योजना में पंजीकृत व्यक्ति विद्युत विभाग में बकाय बिल माफी हेतु आवेदन करें। इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत होने पर गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान रू. 04 हजार तथा उपरान्त 12 हजार सहित कुल राशि रू. 16 हजार प्रदाय की जावेगी साथ ही पंजीकृत व्यक्ति के उपचार हेतु 02 लाख तक की चिकित्सा सहायता प्रदान की जावेगी, किसी दुर्घटना में अपंग होने पर 01 लाख तथा स्थाई रूप से अपंग होने पर राशि रू. 02 लाख की सहायता प्रदान की जावेगी। इसी प्रकार पंजीकृत व्यक्ति की सामान्य मृत्यु पर 02 लाख तथा दुर्धटना मृत्यु पर राशि रू 04 की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा प्रदाय की जावेगी। विधायक भारती ने कहा कि ’संबल’ योजना के अनेक फायदे हैं, अतः शेष पात्र हितग्राही इस योजना में अवश्यक ही पंजीयन करावे।
विधायक भारती ने अपने संबोधन में कहा कि विगत वर्षो में सरकार ने इस क्षेत्र की सडक, बिजली और पानी जैसी मूलभूत आवश्यताओं को पूरा किया गया है। छर्च में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, वालिका छात्रावास की स्थापना सहित 04 स्थानों पर स्टॉप डेमों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, स्टॉप डेमों के निर्माण से जनता लाभान्वित होरही है। खरवाया-इंदुर्खी मार्ग पर एक बडे पुल का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जिससे इंदुर्खी ग्रामवासियों की परेशानी खत्म होचुकी है।
जनसंपर्क के दौरान विधायक भारती के साथ पोहरी भाजपा मण्डल महामंत्री मोहन उपाध्याय, लक्ष्मीनारायण खटीक, देवेन्द्र भार्गव लल्ला, आरबीएस चौहान, रामअवतार यादव, संतान यादव एवं सैंकडों की संख्या में ग्रामजन उपस्थित थे।
विधायक भारती ने ’संबल’ योजना में पंजीकृत श्रमिकों को किया प्रमाण पत्रों का वितरण -
0
Sunday, July 15, 2018
Tags