छतरपुर-छतरपुर थाना अंतर्गत बायपास रोड कॉलोनी के घर मे लोगों ने चोरी करते हुए एक युवक को रंगे हाथों धर दबोचा और फिर उसकी जमकर खातिरदारी भी कर डाली।यहां रहने वाली हीराबाई कुशवाहा के घर पर आधी रात को बाबू अहिरवार नाम का शख्स चोरी की नीयत से घुसा।एक बार के प्रयास में सफल न हो पाने पर दोबारा भी चोरी करने पहुंचा लेकिन घर वालों ने आहत सुनी और उसे दबोच लिया।उसके बाद मोहल्ले वासियों ने चोर को बांधकर बनकर लात घूंसों से पिटाई की और फिर डायल 100 को सूचना दी।बाद में सिटी कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और चोर को हवालात में डाल दिया।