मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना से बैराड के उपभोक्ताओं के 08 करोड के बकाया बिजली बिल हुए माफ - प्रहलाद भारती

बैराड - मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना के तहत पात्र हितग्राहियों के बिजली बिल माफ किए जाने संबधी प्रमाण प्रत्रों का वितरण मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रहलाद भारती ने विद्युत विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना के तहत केवल बैराड विद्युत फीडर क्षेत्र प्रथम एवं द्वितीय के लगभग दो हजार उपभोक्ताओं के 08 करोड धनराशि के बिजली बिल माफ कर दिए गए हैं, साथ ही इन उपभोक्ताओं को आगामी समय में केवल 200रू प्रतिमाह के मान से बिजली बिल जमा करना होगा। उन्होंने कहा कि असंगठित श्रमिक के रूप में पंजीयन करा चुके तथा बकाया बिजली बिल माफी योजना में आवेदन करने से वंचित रहगए व्यक्ति अब भी बिजली बिल माफ किए जाने हेतु अपना आवेदन विद्युत विभाग को देकर बिल माफ करा सकेंगे, बिल माफी का ये सिलसिला अभी और चलता रहेगा। विधायक भारती ने कहा कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना ’संबल’ के रूप में प्रदेश की जनता को एक अभूतपूर्व कल्याणकारी योजना की सौगात दी है, जिससे हितग्राही लगातार लाभान्वित होरहे हैं।  


उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना ’संबल’ के तहत असंगठित क्षेत्र में पंजीकृत श्रमिकों हेतु विद्युत विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सरल बिजली बिल एवं बकाया बिजली बिल माफी योजना लागू की गई है। जिसके तहत योजना में पंजीकृत व्यक्तियों के पिछले घरेलू बिजली बिल माफ किए जाने के साथ ही आगामी समय में निर्धारित सीमा तक बिजली के उपयोग पर मात्र रूपये 200 प्रतिमाह बिजली बिल जमा कराना होंगे।


इस कार्यक्रम में विधायक भारती के साथ भाजपा बैराड के मण्डल अध्यक्ष रामबाबू मंगल, डॉ.जनवेदन वर्मा, डॉ.तुलाराम यादव, डॉ हाकिम यादव, मुन्नालाल रावत, ज्ञान सिंह चौहान, हाकिम यादव पचीपुरा, विधायक प्रतिनिधि देवेन्द्र गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, विद्युत विभाग के सुपरवाईजर मनमोहन जाट, आलोक सेन सहित योजना से संबंधित हितग्राही एवं आमजन उपस्थित थे। 


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.