भोपाल-भोपाल में जहाँ एक ओर दो आरक्षकों ने खाकी को शर्मसार कर दिया, वही दूसरी ओर एक आरक्षक ने कल रात दो जिंदगियां बचाने में अहम भूमिका निभाई है.....
बैरसिया थाने में पदस्त आरक्षक प्रदीप शर्मा की सोमवार की सुबह करीब 4.45 बजे गश्ती पर थे...उसी समय उनको बस स्टेण्ड के रेन बसेरा के पास से एक महिला के चीखने और रोने की आवाज़ आई....महिला की आवाज़ सुनकर आरक्षक मौके पर पहुंचे तो देखा की एक महिला को प्रसव हो रहा है और उसका पति उसका हाथ पकड़े हुए हैं...
....महिला पुलिसकर्मी को देख कर चिल्ला रही थी कि साहब बचा लो.....मंज़र काफी मार्मिक था महिला की आधी डिलेवरी हो चुकी थी और वो रोड किनारे लेती हुई थी.....आरक्षक ने तुंरत थाना की गाड़ी को बुलाया वही से अस्पताल मे फोन कर डॉक्टर को टीम भेजने का बोला.....यही नही जब टीम ने आने में देरी की तो आरक्षक खुद अस्पताल गया और वहां से स्टाफ को लेकर आया....थोड़ी ही देर मे अस्पताल से टीम और थाना की गाड़ी भी आ गई थी.....महिला को अस्पताल पहुचाया गया जहा पर उसकी सफलता पूर्वक डिलेवरी हुई......महिला ने आरक्षक प्रदीप शर्मा ने नम आंखों से धन्यवाद दिया।
आरक्षण ने बचाई दो जिंदगियां
0
Monday, July 23, 2018
Tags