पोहरी विधानसभा क्षेत्र की 18 मुख्यमंत्री ग्राम सडकों का 09 करोड 50 लाख की लागत से होगा  प्रधानमंत्री ग्राम सडक के रूप में उन्नयन - प्रहलाद भारती

पोहरी-पोहरी विधानसभा क्षेत्र की 30 किलोमीटर लंबाई की 18 मुख्यमंत्री सडकों को लगभग 09 करोड 50 लाख की राशि से डामरीकरण कर प्रधानमंत्री सडक के रूप में उन्नत किया जावेगा। इस हेतु प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक विभाग द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है तथा शीघ्र ही निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरान्त कार्य प्रारंभ होजावेगा। 


उल्लेखनीय है कि पूर्व मे मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत निर्मित हुई सडकों को निर्धारित समय पूर्ण होने के उपरान्त डामरीकृत किया जाना था। इस हेतु ग्रामजनों द्वारा लगातार मांग की जारही थी। क्षेत्रीय विधायक प्रहलाद भारती ने जनता की मांग के आधार पर सडकों के उन्नयन का प्रस्ताव संबंधित विभाग को दिया था। जिसके परिणामस्वरूप यह स्वीकृति हुई है। इस स्वीकृति में ग्राम मडरका सहित कुछ स्थानों पर सडक उन्नयन के साथ-साथ पुल निर्माण भी होंगे। इन सडकों के डामरीकरण होने से ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों का आवागमन अधिक सुविधाजनक होगा। 


सडक उन्नयन की स्वीकृति में पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पसाररी से भवखेडी तक 38.18 लाख की 1.09 किमी सडक, वरोद रोड से वमनपुरा तक 37.77 लाख की 1.55 किमी सडक, पीएम रोड से मडरका तक पुल सहित 80.57 लाख की 0.89 किमी सडक, शिवपुरी-श्योपुर रोड से कोल्हापुर तक 57.47 लाख की 1.20 किमी सडक, ग्राम खौदा से गूगरगांव तक 43.67 लाख की 1.82 किमी सडक, नानोरा से बटकाखेडी तक 82.62 लाख की 2.95 किमी सडक, रैय्यन से दरगंवा तक 110.05 लाख की 3.27 किमी सडक, पोहरी-मोहना रोड से सेमरखेडी तक 22.08 लाख की 0.55 किमी सडक, पोहरी-मोहना रोड से बूढाखेडा तक 68.73 लाख की 2.62 किमी सडक, पीएम रोड से मानकपुर तक 76.59 लाख की 3.09 किमी, रसेरा रोड से लक्ष्मीपुरा तक 48.73 लाख की 1.71 किमी सडक, मेहदेवा रोड से मानपुर तक 52.26 से 1.37 किमी सडक, पोहरी-मोहना रोड से रंधीर तक 14.62 लाख से 0.35 किमी सडक, पोहरी-मोहना रोड से जरियाखेडा तक 35.79 लाख से 0.83 किमी सडक, झिरी-परीक्षा रोड से अतरौआ तक 28.24 लाख की 0.67 किमी सडक, शिवपुरी-श्योपुर रोड से भानगढ तक 85.56 लाख की 3.12 किमी सडक, पोहरी-मोहना रोड से अमरगढ तक 30.15 लाख से 0.80 किमी सडक तथा ग्राम बमरा से वीलवराखुर्द तक 37.56 लाख की लागत से 1.45 किमी सडक का निर्माण होगा। 


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.