सेवक की तरह जनता की सेवा करना चाहती हूं-डॉ सलोनी सिंह

नरवर- भाजपा नेत्री एवं समाजसेवी डॉ सलोनी सिंह धाकड़ पोहरी विधानसभा में लगातार जनसम्पर्क कर रही हैं और उनके जनसम्पर्क से जनता के बीच एक अलग ही उत्साह दिखाई दे रहा है । इसी तारतम्य में आज रविवार को डॉ सलोनी सिंह ने पोहरी विधानसभा के नरवर क्षेत्र में जनसम्पर्क किया और मोहिनी सागर डैम पर पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू हुईं । कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सलोनी सिंह ने कहा कि मुझे नेता नहीं आपका सेवक बनना है । एक सवाल के जबाव में सलोनी सिंह ने कहा कि पार्टी जो भी आदेश करेगी मुझे स्वीकार्य है और आप लोगों के बीच आती रही हूँ और हमेशा आती रहूँगी ।
     आगे बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी पार्टी की केंद्र और प्रदेश सरकार ने किसान, मज़दूर के लिए कार्य किया है । हमें सबको मिलकर  2018 में शिवराज सिंह जी के नेतृत्व में चौथी बार सरकार बनानी है । आप लोगों ने जो स्नेह और आशीर्वाद मुझे दिया है उसके लिए मैं हमेशा आपकी ऋणी रहूँगी । विदित हो कि डॉ सलोनी सिंह का नाम पोहरी में भाजपा की ओर से प्रबल दावेदार के रूप में जाना जा रहा है, इसलिए सलोनी सिंह के लिए जनता में उत्साह देखा जा रहा है । भाजपा नेत्री भी लगातार जनसम्पर्क पर है और जनता से पैठ बना रही हैं । मोहिनी सागर बाँध पर आज क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधिगण, पार्टी पदाधिकारी और लगभग 500 की संख्या में जनसमूह उपस्थित रहा ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.