थाना प्रभारी रामराजा तिवारी की सख्त कार्यवाही से वाहन चालको में हड़कंप नशे में वाहन चलाने , बिना बीमा वाहनों के काटे चालान

सचिन मोदी खनियांधाना -जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगड़कर के निर्देशन में बामौरकलां थाना प्रभारी रामराजा तिवारी द्वारा जगह जगह चेकिंग प्वाइंट लगाकर नशेड़ियों , बिना बीमा , बिना लाइसेंस , ओवरलोड वाहनों , शराब पीकर चलाते वाहनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की गई जिससे हजारो रुपये का राजस्व मिला ।अभी हाल में खनियाधाना में रामजानकी मंदिर से करोडों की कीमत का स्वर्ण कलश अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी कर लिया गया जिसके चलते पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी वाहनों की चेकिंग कराई जा रही है । बामौर कलां शिवपुरी का आखिरी थाना है जो उत्तरप्रदेश एवम दूसरे जिले अशोकनगर से जुड़ता है।थाना प्रभारी ने किसी भी आमजन को बिना परेशानी स्टाफ को चेकिंग के लिये प्वाइंट पर लगाया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.