अतुल जैन खनियांधाना - खनियाधाना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद सलीम खान एवं प्रवक्ता दिनेश कुमार झा के द्वारा बताया गया कि क्षेत्रीय विधायक के पी सिंह कक्काजू का 21 जुलाई शनिवार से चार दिवसीय दौरा 21 जुलाई शनिवार को दोपहर 12:00 बजे नया चौराहे पर आई.ओ.सी.एल.कं. के नवीन पेट्रोल पंप का शुभारंभ करेंगे इसके उपरांत खनियाधाना मे गायत्री मंदिर पर आमजन से भेंट करेंगें, एवं दिनांक 22 जुलाई रविवार को बामोर कला रेस्ट हाउस पर आमजन से भेंट करेंगें, दिनांक 23 व 24 जुलाई सोमवार व मंगलवार को पिछोर डाक बंगले पर आमजन से भेंट कर लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे,
क्षेत्रीय विधायक के पी सिंह कक्काजू का 21 से चार दिवसीय दौरा--
0
Thursday, July 19, 2018
Tags