पोहरी-मध्यप्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष शिवपुरी गुना सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया की वढ़ती लोकप्रियता जनसमर्थन को देखकर पूरी भाजपा घबराहट की स्थिति मे देख रही है । इसी का परिमाण हमे देखने को मिल रहा है। भाजपा को मध्यप्रदेश मे अपनी हार का पूर्वाभास हो चुका है जिसके चलते वह अनेक प्रकार के मनगढ़ंत झूठे प्रचार एंव भ्रामकता जनता के बीच फैलाने का प्रयास कर रही है।जिसका एक उदाहरण हाल मे देखने को मिला है मध्यप्रदेश भाजपा आई टी. सैल द्वारा सिंधिया जी के खिलाफ जो झूठी वीडियोग्राफी डाली गई है जिसमें बताया गया है कि किसी ब्रजकिशोर नाम के ब्यक्ति को सिंधिया जी द्वारा मंच से उतारा गया ।जो कि ब्राह्मण समाज का अपमान है जबकि दिखाया गया वीडियो शिवपुरी के कोलारस विधायक स्व. रामसिंह यादव का है जो कि तत्समय बीमार थे जिन्हें सिंधिया अपने अति प्रेम पूर्वक आराम करने के लिए कहा गया कि आप आराम करो ।वीडियोग्राफी मे कोई भी ब्राह्मण समाज का ब्रजकिशोर नाम का ब्यक्ति नहीं है ये झूठे मनगढ़ंत किस्से भाजपा की मानसिक हार की स्वाकारोक्ति का परिचायक है।ब्राह्मण समाज का जागरूक ब्यक्ति होने के नाते मे इस भ्रामक वीडियोग्राफी की घोर निंदा करता हूँ
