अतुल जैन बामौर कलां-आज सुबह मुखविर की सूचना प्राप्त हुई कि चंदेरी की ओर से आ रहे ट्रकों में पशु भरे हुये है सूचना पर थाना प्रभारी तिवारी द्वारा चेकिंग प्वाइंट लगाया और स्वयं कमान संभालते हुए सुबह 4 बजे के करीब दो ट्रकों में पशु भरे हुए थे थाना प्रभारी द्वारा देखा गया कि ट्रकों में पशु क्रूरता पूर्वक भरे हुए है ट्रक क्र-RJGA 8268 में 32 भैसे एव ट्रक क्र- RJGA 8375 में 31 भैसे भारी हुई पाई गई जबकि भैसे को खाने के लिए चारा व पानी की व्यवस्था भी नही थी।
गाड़ी मालिक अबरार पुत्र भैया मिया उम्र 24 वर्ष निवासी किरी सिरोंज और ट्रक चालक मुख्तयार पुत्र अकबर खान उम्र 32 वर्ष आरिफ खान पुत्र अल्लादीन उम्र 28 वर्ष भागचंद गली सिरोंज और चालक वहीद पुत्र अशरफ खान उम्र 40 वर्ष निवासी गंगाराम इस सभी आरोपियों के खिलाफ 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम 1960,मध्यप्रदेश कृषि पशु संरक्षण अधिनियम 6/11,66/152,118/177ख एम पी एक्ट के तहत चारो आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गई।
इसमें मुख्य भूमिका थाना प्रभारी रामराजा तिवारी,ए एस आई के एस कुशवाह,प्रा आ जशरथ सिंह राजेन्द्र सिंह सेवाराम पांडे आ जितेंद्र सिंह धर्मेन्द्र सिंह आदि की सराहनीय भूमिका रही है
बामौर कलां पुलिस की बड़ी करवाई,काटने जा रही भैसों को ट्रक सहित किया जप्त थाना प्रभारी रामराजा तिवारी की करवाई,63 भैसों को करवाया मुक्त
0
Thursday, July 19, 2018
Tags