शिवपुरी-भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान शिवपुरी द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार बीपीएल युवकों हेतु निःशुल्क एवं आवासीय मोबाइल रिर्पेयरिंग एवं सर्विसिंग प्रशिक्षण 25 जुलाई 2018 से प्रारंभ किया जा रहा है।
शिवपुरी जिले के ग्रामीण क्षेत्र के निवासी जिनकी आयु 18 वर्ष से 45 वर्श के मध्य है, वे शीघ्र अतिशीघ्र संस्थान में आकर अपना पंजीयन करा सकते है। पंजीयन हेतु आवेदक शिवपुरी जिले का निवासी होना आवश्यक है तथा आधारकार्ड, वोटरकार्ड, मार्कशीट, राशनकार्ड, 6 पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक की कॉपी, जाति प्रमाण-पत्र, मूल निवासी प्रमाण-पत्र के साथ संस्थान कार्यालय आईटीआई के सामने झांसी रोड़ शिवपुरी में अवलिम्ब संपर्क करें। अधिक जानकारी के लिए9755609413, 8602601644 तथा 7828582511 पर संपर्क कर सकते है।