शिवपुरी- त्रि-स्तरीय पंचायतों के उपनिर्वाचन 2018 (पूर्वार्द्ध) हेतु ईव्हीएम की एफएलसी एवं रिटर्निंग अधिकारियों को ईव्हीएम प्रदाय का कार्य 24 जुलाई 2018 को प्रातः 11 बजे से ईव्हीएम वेयरहाउस वनमण्डलाधिकारी शिवपुरी के गोदाम नम्बर-2 लुधावली बायपास रोड शिवपुरी में संपादित किया जाएगा।