शिवपुरी- खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने मानस भवन शिवपुरी में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनांतर्गत 350 महिला हितग्राहियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन सहित गैस चूल्हा एवं सिलेण्डर वितरण कर उन्हें शुभकामनाए दीं।
श्रीमती सिंधिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं की चिंता कर लकड़ी से खाना बनाने के दौरान निकलने वाले धूंए से निजात दिलाने हेतु प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू की। जिसके तहत गरीब महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन सहित गैस चूल्हा सिलेण्डर प्रदाय किए जा रहे है। गैस कनेक्शन मिलने से जहां महिलाओं को खाना बनाने में आसानी होगी, वहीं उन्हें लकड़ी के चूल्हे से निकलने वाले धूंए से भी निजात मिलेगी। जिससे महिलाओं के स्वास्थ्य पर भी विपरित असर नहीं पड़ेगा।
इस मौके पर पोहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री प्रहलाद भारती, कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगणकर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश जैन सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।