किसान मित्र एवं किसान दीदी प्रशिक्षण सम्पन्न

शिवपुरी-किसान कल्याण एवं कृषि विभाग ‘‘आत्मा’’ योजनांतर्गत किसान मित्र एवं किसान दीदी प्रशिक्षण जनपद पंचायत के प्रशिक्षण भवन में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकासखण्ड करैरा के 110 किसान मित्र, दीदी एवं उन्नतशील कृषकों ने भाग लिया।


‘‘आत्मा’’ के परियोजना संचालक श्री आर.एस.शाक्यवार के मार्गदर्शन में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी द्वारा विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि खरीफ फसलों की पैदावार बढ़ाने के उद्देश्य से वर्तमान परिस्थितियों में फसलों की उन्नतशील जातियां एवं कृषि कार्यमाला की वैज्ञानिक पद्धतियों का विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। पशुपालन से संबंधित विभिन्न बीमारियों के टीकाकरण, पशु देखरेख, पशु आहार आदि पर भी प्रशिक्षण कृषि प्रसार अधिकारियों द्वारा दिया गया। जिससे किसान मित्र एवं दीदियों द्वारा नवीन ज्ञान एवं योजनाओं का प्रचार-प्रसार किसानों के बीच करके उत्पादन को बढ़ाया जा सके। कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम आत्मा द्वारा आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि एवं निम्न विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। जनपद पंचायत करैरा की अध्यक्ष श्रीमती वती आदिवासी, अनुविभागीय कृषि अधिकारी पिछोर श्री जी.के.श्रीवास्तव, सहायक संचालक कृषि शिवपुरी श्री नरेश मीणा, एस.ए.डी.ओ. करैरा श्री वाय.एस.यादव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।   


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.