शिवपुरी- ऑल मीडिया जनर्लिस्ट सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष विनायक लुनिया एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जी कासलीवाल की सहमति से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीष कुमट ने पत्रकार अतुल जैन की कार्य शैली देखते हुए,पत्रकार अतुल जैन की जिलाध्यक्ष पद से पदोन्नति कर ग्वालियर संम्भागीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस नियुक्ति पर राष्ट्रीय,प्रदेश एवं जिले को कार्यकारिणी द्वारा हार्दिक शुभकामनाएं,बधाईया प्रेषित गई एवं उज्जवल भविष्य की मंगल कामना कि