करैरा- मंगलवार होने वाली जनसुनवाई आज एसडीएम उदय सिंह सिकरवार ने की एव सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई में आए आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत करें, उन्होंने आज जनसुनवाई में 50 से अधिक आवेदनों पर सुनवाई की। करैरा निवासी मनोज सोनी के प्रधानमंत्री आवास कुटीर की जांच के आवेदन पर एस डीएम सिकरवार ने मुख्य नगर पंचायत अधिकारी करैरा को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। ग्राम सिल्लारपुर निवासी निहाल लोधी ने सामुदायिक भवन की जांच की मांग रखी। वही ग्राम पंचायत बांसगांव के उपसरपंच शिशुपाल रावत द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र बंद होने की शिकायत की गई। सिलानगर निवासी नाथूराम परिहार ने पटवारी के स्थांतरण की मांग की। एसडीएम ने सभी आवेदनों के शीघ्र निराकरण के निर्देश संबंधितों को दिए। जनसुनवाई में तहसीलदार श्रीमती आशा परमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे
