नई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार को बारिश के कारण सड़कों पर कई जगह जलभराव हो गया. जलभराव के कारण दिल्ली के लोगों को परेशानी हुई. दिल्ली के मिंटो रोड पर पानी जमा होने के कारण डीटीसी की एक बस पुल के नीचे पानी में फंस गई. बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. बता दें कि इससे पहले गुरुवार को भी भारी बारिश के बाद डीटीसी की एक बस मिंटो रोड पुल के नीचे पानी में डूब गई थी.
Weather Report: आज राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हो सकती है बारिश, अन्य राज्यों में रहेगी ये स्थिति
सोमवार को हुई भारी बारिश की वजह से दिल्ली के आईटीओ, मंडी हाउस, पुरानी दिल्ली, नई दिल्ली और साउथ दिल्ली के इलाकों में जलभराव की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. भारी बारिश के चलते वर्षा के बाद कई जगह सड़कों पर पानी भर गया जिससे लंबा यातायात जाम लग गया. शहर में कई स्थानों पर जलजमाव होने की सूचना मिली जिसमें मोती नगर फ्लाईओवर, रंजीत सिंह फुटओवर ब्रिज, मायापुरी चौक, जखीरा अंडरपास, भैरों एन्क्लेव, छत्ता रेल पुल, लाला लाजपत राय मार्ग, रोहतक रोड, रानी झांसी रोड, आजाद मार्केट और जखीरा फ्लाईओवर शामिल था. यातायात जाम मोती नगर से राजा गार्डेन की ओर सड़क पर पानी जमा होने के चलते लगा. इसी के साथ उसी क्षेत्र में एक बस खराब हो जाने से उक्त क्षेत्र में दैनिक यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ गईं.