देवीसिंह जादौन पोहरी-राज्य शासन ने विगत वर्ष निर्णय लिया था कि प्रदेश के सभी माध्यमिक, हाई और हायर सेकेण्डरी स्कूल में प्रतिदिन शाला लगने के पहले अनिवार्य रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाये। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने निर्देश भी जारी किये हैं। इसी आदेश के पालन में स्कूलों में प्रतिदिन राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है। पोहरी में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खासबात यह है कि यह अपमान किसी आम आदमी ने नहीं, बल्कि बच्चों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाने वाले शिक्षकों ने पिपरघार माध्यमिक विद्यालय में किया है। विद्यालय में फहराने वाला झंडा झुका हुआ है, साथ ही फटा भी है। राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के मामले में जब संबंधित अधिकारियों से चर्चा की गई तो इससे बचते नजर आए।