सुरखी में वर्षायोग कलश स्थापना गरिमामय कार्यक्रम में उमड़ा भक्तों का सैलाब

अतुल जैन सुरखी। आचार्य भगवंत श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद से समाधिष्ठआचार्यकल्प श्री विवेकसागर जी की शिष्या चतुर्थकालीन चर्या की धारी वात्सल्य मूर्ति आर्यिका श्रेष्ठ विज्ञामती माता जी की शिष्या आर्यिका पवित्र मती माता जी ससंघ, आर्यिका करण मती जी ,आर्यिका उदित मती माता जी का वर्ष 2018 का मंगल वर्षायोग स्थापना कार्यक्रम गत रविवार को उत्साह के साथ मप्र के सागर जिले के सुरखी ग्राम में आयोजित किया गया।  बा. ब्र.विजय बात्सल्य जी के कुशल निर्देशन में प्रातःकाल श्री जी का अविषेक शांतिधारा, पूज्य बड़ी माता जी द्वारा रचित विधान आयोजित किया गया।  दोपहर में मन्दिर। प्रांगड़ से भव्य कलश यात्रा ग्राम के मुख्य मार्गो से निकाली गई।
   कलश स्थापना का मुख्यकार्यक्रम  मंगलाचरण , चित्र अनावरण, द्वीप प्रज्जलन के साथ किया गया।  बामौर कला से कीर्ति जैन, कर्रापुर से राजेश जैन, तेंदूखेड़ा से महीष मोदी ने गुरु माँ के गुणगान अपनी काब्य रचनाओं के माध्यम से प्रस्तुत किये।
     प्रथम कलश प्राप्त करने का सौभाग्य मनोज कुमार जैन, द्वितीय कलश सनत बड़कुल,तृतीय कलश बालचंद जैन, चतुर्थकलश सुरेंद्र कुमार,अन्य मुख्य कलश श्री विमलचंद दादा मंडी द्वीप,वीरेंद्र भैया मालथौन,राजकुमार जैन,सुरेंद्र कुमार,उत्तमचन्द जैन,संजयकुमार, गोपीचंद, सन्तोष कुमार,पंकज, वीरेंद्र कुमार,डॉ शचिंद मोदी तेंदूखेड़ा,डॉ नम्रता सागर, विनोदकुमार मंडीद्वीप, शुभम कुमार, आदि लोगों को कलश स्थापित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।।     मांगलिक मंत्रो से आर्यिका संघ ने कलश स्थापना की विधि पूर्ण की एवं आर्यिका पवित्रमती जी के मंगल प्रवचन हुए।
         इस कार्यक्रम में आरोन,तेंदूखेड़ा,मंडीद्वीप, सागर, केसली, बामौर,गुरसराय,मालथौन जरुआखेड़ा,जतारा,गौरझामर,
डोभी, विदवान्स, भिलाई,साँईखेड़ा, ललितपुर,शाहगढ़, आदि विभिन्न स्थानो से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.