खनियांधाना के हजारिया महादेव पर गोमुख नाथ के गंगाजल से कांवरियों ने किया शिवाभिषेक

सचिन मोदी खनियांधाना-नगर की अति प्राचीन महत्व के लिए प्रसिद्ध क्षेत्रीय लोगों की आस्था का प्रतीक हजारिया सरकार मंदिर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास अत्यंत हर्ष उल्लास पूर्वक व धूमधाम से मनाया जा रहा है तथा इस वर्ष भी प्रतिदिन प्रातः काल के अभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । आज श्रावण मास के पहले सोमवार को कांवर यात्रा का आयोजन किया गया जो कि गूडर ग्राम के समीप घाटी क्षेत्र में स्थित गौमुख नाथ से , जहां पर संपूर्ण वर्ष गोमुख की आकृति से प्राकृतिक जल की धारा अनवरत रूप से प्रवाहित होती रहती है , से  प्रारंभ हुई जो कि खनियाधाना के प्रमुख मार्गो से होती हुई  हजारिया सरकार मंदिर पर पहुंचकर  महाभिषेक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुई । तत्पश्चात  सभी कांवरियों के लिए प्रसादी की व्यवस्था मंदिर समिति के द्वारा वितरित की गई ।
जानकारी देते हुए मंदिर समिति के राजेन्द्र पाठक , कमलेश अवधिया ने बताया कि श्रावण माह के दौरान मंदिर प्रांगण में नव दिवसीय रामकथा का आयोजन भी रखा गया है जो कि प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगी । एवं इसके उपरांत पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं महाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा प्रतिदिन देर शाम को नजर से दूर देवरी नदी पर पार्थिव शिवलिंग का विसर्जन होगा आयोजन समिति ने सभी भक्तगणों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रमों में पधारकर धर्म लाभ लेने की अपील की है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.