कलेक्टर के निर्देश तथा सीईओ को फटकार के बावजूद जनपद खनियाधाना में नहीं हो रही जनसुनवाई लिए भटकते हैं सैकड़ों लोग

सचिन मोदी खनियांधाना -  नगर के अंबेडकर मानस भवन में पंचायत सचिवों की मीटिंग लेने पहुंची कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता को सबसे ज्यादा शिकायतें जनपद पंचायत कार्यालय की मिली थी जिनमें मुख्य रूप से हितग्राहियों एवं सहरिया महिलाओं को उनके खातों में  पैसा नहीं आने की परेशानी थी । जिस पर कलेक्टर ने जनपद सीईओ नविता शिवहरे को फटकार लगाते हुए जनसुनवाई में बढ़ती जा रही लापरवाही को सुधारने के निर्देश दिए थे । इसके बावजूद आज मंगलवार को जनपद कार्यालय में शिकायत करने पहुंचे हुए लोगों को ना तो सीईओ मैडम मिली और ना ही उनके शिकायतें आवेदनों पर को कोई सुनने वाला था । पता करने पर बताया गया कि जनपद सीईओ छुट्टी पर है तथा उनकी अनुपस्थिति में कार्यालय के कर्मचारी ही आवेदन लेकर लोगों को चलता कर रहे हैं जिससे समस्या निराकरण की तो कोई संभावना ही नहीं दिखती है । आज मंगलवार को भी ग्राम ऐरावनी की दर्जनों महिलाएं अपने खातों में राशि नहीं आने की समस्या लेकर आई थी तथा अपने साथ अपनी  बैंक पासबुक भी लेकर आई थी लेकिन अधिकारी के ना मिलने से वह भी परेशान बैठी हुई थी ।

सचिवों की साप्ताहिक मीटिंग भी हो गई बन्द-समूचे शिवपुरी जिले में सर्वाधिक 101 ग्राम पंचायत जनपद खनियाधाना के अंतर्गत आती हैं जिनके सचिवों एवं सहायकों की प्रत्येक बुधवार को जनपद कार्यालय में मीटिंग होती थी जिसमें प्रत्येक ग्राम में चल रही शासकीय योजनाओं की समीक्षा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाते थे लेकिन जब से जनपद कार्यालय में नई सीईओ ने कार्यभार संभाला है तबसे सचिवों की एक बार भी मीटिंग नहीं ली गयी ।  जिस से अंदाजा लगाया जा सकता है कि गांवों में शासकीय योजनाओं को किस प्रकार जामा पहनाया जा रहा होगा । यही नहीं गांव के लोग जब शिकायत करने जनपद कार्यालय आते हैं तो वहां पर भी सीईओ के नहीं मिलने से वह निराश लौट जाते हैं ।

इनका कहना है

जनपद सीईओ अपने निजी कार्य से 5 - 6 दिन के अवकाश पर गयीं हैं , उनकी अनुपस्थिति में में स्वयं बैठकर लोंगो की समस्याओं को सुन रहा हूँ । जो आदिवासी महिलाएं अपने खाते में रुपये नही आने की शिकायत कर रहीं हैं उनको दिखवाता हूँ ।
आर.के. टेंगर , पंचायत निरीक्षक , जनपद पंचायत खनियांधाना

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.