खनियाधाना -, शहीदों की मजारों पर लगेंगे हर बरस मेले , वतन पर मिटने वालों का यही नामो निशां होगा यही पंक्तिया गूंजी बीती रात खनियांधाना के बस स्टैंड स्थित अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में जब शहीद चंद्रशेखर आजाद का जन्मदिन बड़ी धूम-धाम से मनाया गया । इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा दीप जलाकर उन की आरती उतारी गई । सबको विदित है खनियाधाना से चंद्रशेखर आजाद जी का बहुत ही आत्मीय संबंध है चंद्रशेखर आजाद जी की जो एकमात्र फोटो संपूर्ण विश्व में फैली हुई है वह यही खनियाधाना में उनके अज्ञातवास के दौरान ली गई थी ऐसी महान विभूति के जन्मदिन के उपलक्ष में विश्व हिंदू परिषद और खनियाधाना बजरंग दल द्वारा नगर के बस स्टैंड स्थित आजाद प्रतिमा पर चंदशेखर आजाद जी का जन्मदिन बड़ी धूम-धाम से मनाया गया । भारत माता की जय कारों के साथ दीप प्रज्वलित कर और माल्यार्पण कर चंदशेखर आजाद के जयकारों के साथ उनका जन्मदिन मनाया गया बजरंग दल के शैलेंद्र शर्मा, उमेश नामदेव, शुभम नामदेव, सुनील पुरोहित , मयंक जैन बलवीर राजपूत , यशवंत अग्निहोत्री , अरूण झा , संजय चौहान , अतुल रजक , निरजंन पाल, शिवम यादव ,मयंक पुरोहित, पिंटू सेन ,मकसूद खान ,सददाम खान रंजीत यादव ,यश कठरया, रिसव सोनी ,छोटू नामदेव ,उमेश कुशबाह ,आशीष नामदेव अमित बाथम भारत भरदेलिया एवं चंद्रशेखर पुरोहित अपने साथियों के साथ इस कार्यक्रम में शामिल रहे