बरगी बांध के खोले गए गेट ,डेम में अधिक मात्रा में पानी हो जाने के चलते खोले गए गेट

भोपाल-नर्मदा नदी पर बने बर्गी बांध में पानी की अधिकता के चलतें डेम के गेट खोल दिए गए नर्मदा  उफान पर नर्मदा तटीय इलाकों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया और इलाकों को खाली करा दिया गया ,,जैसे ही बर्गी डेम से गेट खोलने की घोषणा की गई देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा ,,उफनती नर्मदा को देखने सैकड़ों की संख्या में लोग डेम पहुँचे जहाँ तहाँ नर्मदा घाटों पर भी भीड़ देखी गई अधीक्षक यंत्री  रानी अवंती बाई लोधी सागर नहर प्रकोष्ठ डी एस ठाकुर ने  जानकारी दी है कि  बांध का जल स्तर बढ़ रहा है।पानी की लगातार आवक हो रही इसलिए नर्मदा नदी का  पानी छोड़े जाने का निर्णय लिया गया है ।तटीय क्षेत्र के लोगो से सतर्क रहने का आग्रह किया गया है

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.