शिवपुरी- त्रिस्तरीय पंचायतों के उपनिर्वाचन 2018 के लिए ग्राम पंचायत सेसई एवं जाखनौद के सरपंच पद का मतदान 03 अगस्त 2018 को प्रातः 07 बजे से अपराह्न 03 बजे तक सम्पन्न होगा। उक्त मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने हेतु जोनल ऑफिसर तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विकासखण्ड बदरवास के लिए जोनल ऑफिसर के रूप में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिनेश शाक्य, सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में नायब तहसीलदार रन्नौद श्रीमती प्रेमलता पाल तथा विकासखण्ड पोहरी के लिए जोनल ऑफिसर के रूप में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनिल तिवारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तहसीलदार बैराड श्रीमती सीमा मौर्य को नियुक्त किया गया है। नियुक्त अधिकारी उनको आवंटित मतदान केन्द्रां का तत्काल भ्रमण एवं निरीक्षण करेंगे और रिपोर्ट संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को प्रदान करेंगे।