वर्ग तीन एवं चार के रिक्त पदों की जानकारी अविलम्ब भेंजे ,कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने जिला अधिकारियों को दिए निर्देश

शिवपुरीकलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए है कि उनके कार्यालय में वर्ग-3 एवं 4 के रिक्त पदों की जानकारी अविलम्ब भेजना सुनिश्चित करें। जिससे जिले में लंबित अनुकम्पा के प्रकरणों में निराकरण की कार्यवाही की जा सके। श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने उक्त आशय के निर्देश आज समय-सीमा के पत्रों (टी.एल.) की बैठक में समीक्षा के दौरान सभी जिला अधिकारियों को दिए।

जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश जैन, अपर कलेक्टर डॉ.अनुज रोहतगी सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने प्रत्येक कार्यालय में वर्ग तीन और चार के स्वीकृत पदों के विपरीत रिक्त पदों की समीक्षा करते हुए सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए कि उनके कार्यालय में रिक्त पदों की पूर्ति हेतु जिला स्तर पर कार्यवाही किया जाना है। उनकी जानकारी त्वरित भेजना सुनिश्चित करें। जिससे रिक्त पदों पर जिले में लंबित अनुकम्पा के पदों पर नियुक्ति की कार्यवाही की जा सके। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन में एल-4 स्तर पर पहुंची शिकायतों को अपने विभागीय अधिकारियों से सम्पर्क कर निराकरण की कार्यवाही करें। कलेक्टर ने चना, मसूर एवं सरसों पर किसानों को प्रदाय राशि की समीक्षा करते हुए दी गई राशि एवं चना, मसूर के परिवहन की भी समीक्षा की। बैठक में सीएम हेल्पलाईन, जनसुनवाई में विभागवार निराकृत किए गए प्रकरणों की भी समीक्षा की गई। 

Tags