पोहरी में नाले हुए चोक, टीएस के फेर में लटका मामला प्रभारी सहायक यंत्री बोले:- बारिष्ठ अधिकारियों से पूछ कर होगी टी ए




राहुल जैन पोहरी:- पोहरी तहसील की ग्राम पंचायत कृष्णगज में 2 नाले जो कई सालों से चोक हो गए है और बरसात में उफान पर आ जाते है।
पिछले बर्ष भी हल्की बारिश में ही घरों में गंदा पानी घुसने लगा जिसके कारण लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा बही नालों की गहराई कम होने के कारण नाले सडको के ऊपर से बहने लगते है जिससे जाम की स्थिति निर्मित जाती है।
नालों की गहराई एव उसकी सफाई हेतु पंचायत द्वारा एक स्टीमेट तैयार किया गया जिससे इस बार लोगो को परेशानी न हो लेकिन प्रभारी सहायक यंत्री की मनमानी के चलते नालों की टीएस फिलाल रोक दी है। आगामी दिनों में बारिश का दौर शुरू होने बाला है और नालों की सफाई न होने के कारण लोगो को फिर से परेशानी उठानी पड़ेगी।
जहा सहायक यंत्री की मनमानी के चलते लोगो के घरों में पानी जाएगा।
सहायक यांत्रिकी मनमानी के चलते नही हो रही नालों की सफाई
पोहरी तहसील के ग्राम पंचायत कृष्णगज द्वारा 2 नालों के स्टीमेट तैयार किये गए जहा सहायक यंत्री नियमो का हवाला देकर पल्ला झाड़ते नजर आ रहे है। सहायक यंत्री की मनमानी के चलते पिछले कई दिनों से टीएस पास नही की जिसके चलते नालों की सफाई अधर में है। ऐसे में तत्काल में पंचायत को कार्य करनेकी मंजूरी नही मिलती तो इस बार बारिस में लोगो के घरों में कहर बरसेगा।
मेन चौराहे से लेकर एसडीएम बंगले तक में बहता है गंदा पानी
पोहरी के नालों में गंदगी चरम सीमा पर है जिसकी पिछले कई बर्षो से नियमित सफाई न होने के कारण नाले चोक हो गए है बही बरसातों के आते ही नाले उफान भरने लगते हैं और घरों में गंदा पानी घुसने लगता है। हालत इतने खराब हो जाते हैं कि नालों का गंदा पानी सड़को से लेकर एसडीएम बंगले तक पहुच जाता है। आनन फानन में कई बार प्रशाशनिक अधिकारियों को रेस्ट हाउस में रुकना पड़ता है जिसके चलते पंचायत द्वारा नालों की सफाई एव गहरीकरण हेतु प्रस्ताव तैयार किया और प्रभारी सहायक यंत्री को दे दिया लेकिन प्रभारी यंत्री की मनमानी इतनी बढ़ गई है कि नियमो के फेर ओर बारिष्ठ अधिकारीयो से बात करने का हवाला देकर उसे अधर में रख दिया है।
अगर इस बार नालों की सफाई नही हो पाई तो स्थिति बिगत बर्षो से बदतर होने के आशंका है।
इनका कहना है कि
1.हमने आज तक इस तरह के स्टीमेट पास नही किये बारिष्ठ अधिकारियों बात करने के बाद ही कुछ करेंगे।
*शुभम शर्मा सहायक यंत्री*
2.मामला संज्ञान में है नालों की सफाई के लिए अबगत करा दिया है।
*अनिल तिवारी सीईओ पोहरी*
3. नाले चोक होने के कारण घरों में गंदा पानी घुसता है जिसके चलते प्रस्ताव दिया हैं लेकिन अभी तक मंजूरी नही मिली है।
*रामकली धानुक सरपंच कृष्णगज*
4. पोहरी में बरसात के दिनों काफी परेशानी होती है। नालों की सफाई जरूरी है।
*राहुल जैन मील ग्रामीण कृष्णगंज*
5. नालों में गंदगी बढ़ने के बीमारीयो का प्रकोप भी बढ़ जाता है। बरसात में काफी परेशानी उठानी पड़ती है।
*देवेंन्द्र जैन, नागरिक लाल कोठी कृष्णगंज*

Tags