सट्टा खिलाने बालो को नही रहा पुलिस का भय, खुले आम चल रहा सट्टा थाने के चारो ओर।




राहुल जैन पोहरी जिले की पोहरी थाना अंतर्गत व पोहरीं नगर मानो सट्टा के नाम से जिले में भी अपना नाम दर्ज कर चुका है पोहरीं क्षेत्र में इन दिनों मानो सटोरियों के इशारे में पूरा प्रशासन  नाचता हुआ दिखाई देता है तभी तो सट्टा किंग पोहरीं क्षेत्र में इतना बड़ा कारोबार बिना प्रशासन के फैला सकते थे आपको बताना चाहूंगा कि पोहरीं थाना अंतर्गत बहुत से ग्रामीण क्षेत्र आदिवासी वाहुल्य ,गरीब क्षेत्र होने के कारण इस क्षेत्र में सटोरिया द्वारा गरीब परिबार वालो को 1 का 90 का लालच देकर उनकी मेहनत की कमाई को लूट लिया जाता है जबकि उसका परिबार इस सट्टे के खेल में भूख रहता है पोहरीं क्षेत्र में ऐसा नही है कि इस सट्टे के खेल की किसी ने आवाज नही उठाई हो पर पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से कारबाई नही हो पाती है
        प्राप्त जानकारी के अनुसार पोहरीं क्षेत्र में इन दिनों सट्टे किंग द्वारा बड़े पैमाने में पोहरीं में सट्टा खिलाया जा रहा है सट्टे के खेल में यदि 1 रुपए लगाए जाते है तो उस व्यक्ति को 90 रुपए मिलते है जबकि गरीब व्यक्ति इस लालच में आ कर अपनी पूरी कमाई इसमें लगा देता है पोहरीं क्षेत्र की बात करे तो सोनिपुर, जाखनोद, ककरा, मड़खेड़ा,  देहदे, पिपरघार, भोजपुर, नयागांव, बिलौआ, बागलोंन, डोभा, महदेवा, क्षेत्र में जम कर सट्टा किंग द्वारा सट्टे की लाइन ली जा रही है जबकि पोहरी थाना की बात करे तो पोहरीं नगर में सट्टा किंग अपने इस कारोबार को बहुत फ़ैला चुके है पोहरीं नगर में यदि बात की जाए तो थाना से कुछ ही दूरी में खुल कर सट्टा की लाइन ली जाती है जबकि इसकी जानकारी पोहरीं थाना को न हो ऐसा हो नही सकता।



थाने के आस पास खुले आम ली जाती है लाइन*
पोहरी नगर में थाना के पास में, बैराड़ रोड, शिवपुरी रोड, स्टेट बैंक के आस पास, मैन बाजार, व किले अंदर आपको सट्टा किंग खुल कर सट्टे की पर्ची लेते हुए देखे जा सकते है, सबसे बड़ी बात तो यह है कि सट्टा खिलाने वालो को किसी का कोई भय नही है, वह थाने के आस पास लगे हुये दुकानों पर खुले आम सट्टे के पर्चे लेते हुए दिखाई दिए जाते है, इस बात की जानकारी प्रशाशन को है फिर भी वह मौन बना बैठा है, इस बात की जानकारी हर इंसान को है कौन इस सबका मास्टर माइंड बना बैठा है, फिर भी प्रशाशन कोई कार्यवाही करने से डरता है,
जानकारी के अनुसार पोहरी क्षेत्र में प्रतिदिन 1 से 2 लाख रुपए का सट्टा खेला जाता है जबकि यह पूरा पैसे गरीबो का है पोहरी पुलिस द्वारा इस सटोरिया पर कारबाई न करना पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े करता है कि पुलिस भी इन सट्टा किंगो से मिली हुई है



पुलिस अधीक्षक से भी भय नही खाते पोहरीं सट्टा किंग

पोहरीं में सट्टा का कारोबार ने अपने पैर हर गांव में फैला चुके है पोहरीं क्षेत्र की गरीब व आदिवासी जनता 1 के 90 के चक्कर मे इन सट्टा कारोबारियो से लूट रही है इन करवारियो के हौसले कितने बुलंद है कि जिले के पुलिस अधीक्षक का भय भी इन सट्टा किंगो को नही है तभी तो पूर्व पुलिस अधीक्षक के जन संवाद कार्यक्रम में जनता ने सट्टे की शिकायत की थी जब जब सट्टे की शिकायत हुई है तब तब पोहरीं क्षेत्र में सट्टे का कारोबार बडा है लगता है सटोरियों को अब जिले के पुलिस अधीक्षक का भय भी नही है।



कार्यवाही के नाम पर होता है दिखावा

जब भी प्रशासन को सट्टे की जानकारी दी जाती है तो वह छुटपुट लोगो पे कार्यवाही करके मामला ठंडा कर देते है, जो इस सरगने को चला रहा है उस तक प्रशासन अभी तक पहुची नही है, किसी भी इंसान को पर्ची पकडाकर केस बनाकर छोड़ दिया जाता है।
Tags