शिवपुरी-शिवपुरी शहर को प्रकुति रूप से सुंदर बनाने के लिए मदद बैंक द्वारा " आओ सवांरे अपनी शिवपुरी"अभियान के 600 बीघा से अधिक में बीज व दर्जनों स्थानों पर पौधे रोप हो चुके है । "मदद बैंक" के सेवादारों ने "कब्रिस्तान प्रबन्धन कमेटी" के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर कब्रिस्तान में पौधरोपन किया। वृक्षो से पूरी तरह से रीते इस क्षेत्र में नीम,कंजी,आंवला,जामुन,सिरस,कैत,शीशम,हरसिंगार सहित अन्य प्रजातियों के पौधे लगाये।इसके अलावा शोबबुल,महुआ,आम के बड़ी तादात में बीज भी डाले ताकि वे बारिश के दिनों में ही अपना स्वरूप ले सके।इन पौधों के देखरेख की सम्पूर्ण जिम्मेदारी कब्रिस्तान कमेटी के सदस्यों ने ली।सभी ने मदद बैंक के आओ सवांरे अपनी शिवपुरी अभियान की मुक्त कंठ से प्रसंशा की।
इस अवसर पर मदद बैंक के सेवाभावी सेवादारों,कब्रिस्तान कमेटी सदस्यों के अतिरिक्त इंजीनियर अवधेश सक्सेना,वासिद अली,सफदर बेग मिर्जा,अब्दुल रफीक अप्पल,महेंद्र सिंह कुशवाह,पत्रकार गुड्डू खान,जकी खान,योगेंद्र जैन,इरशाद खान पठान सहित तमाम लोग मौजूद रहे!मदद बैंक सेवादारों ने वसुंधरा को सजाने के लिए आयोजित इस यज्ञ में दी गयी आहुति के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।*
मदद बैंक ने कब्रिस्तान क्षेत्र में किया पौधरोपण
0
Wednesday, July 18, 2018
Tags