नासिर ख़ान बैराड़ - सहसराम से बैराड़ की तरफ आ रही राजएक्सप्रेस कंपनी की एक निजी बस क्रमांक एमपी 33 पी 0181 आज बैराड़ तालाब के नीचे टौरिया तिराहे के पास सड़क पर चल रही गाय को टक्कर मार दी। जिससे गाय के दोनों सिंग और जबड़ा टूट गया दुर्घटना में गाय गंभीर रूप से घायल हो गई घटना से आक्रोशित हुए कुछ लोगों ने बस को रोक कर सड़क पर कांटों के झाड़ पत्थर रख कर जाम लगा दिया जिससे दोनों तरफ का यातायात रूक गया दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचे बैराड़ थाने के एएसआई हरिमोहन शर्मा और सलीम टोप्पो ने लोगों को समझा कर जाम खुलवाया और बस को बैराड़ पुलिस थाने भिजवाया
