भौंती कस्बे के मुख्य बाजार में निकलना हो रहा मुश्किल

सुरेंद्र बाथम भौंती-जिले के भौंती कस्बे इन दिनों पानी बरसने से कस्बे के मुख्य बाजार में पानी जमा होने से लोगो का निकलना हो रहा है मुश्किल हो रहा है राहगिरियो को निकलना मुश्किल हो रहा है जबकि प्रशासन को बहुत बार जनता द्वारा अवगत करवाया जा चुका है उसके बाद भी स्थिति बैसे की वैसी है

बाजार में चारो तरफ कीचड़ ही कीचड़-भौंती कस्बे का मुख्य बाजार हुआ कीचड़ में तब्दील जहाँ से आम लोग पैदल तो निकल ही नही सकता कई लोग तो फिसल कर गिर कर  चोटिल भी हो चुके है
चारों ओर गन्दगी आ आलम पसरा हुआ है सड़क पर भारी वाहन निकलने से वहां की सड़क पूरी तरह उखड़ कर बड़े बड़े गड्ढे हो चुके है जिन में बरसात का पानी भरने से वह पानी बड़े बड़े वाहनों द्वारा निकलने से बह पानी लोगो के ऊपर गिर जाता है जिस से लोगो मे रोस व्याप्त है उनके कपड़ो पर कीचड़ तो कही फिसल के गिर का चोटिल हो जाते है लोगो का पैदल बाजार जाना हो रहा है मुश्किल

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.