भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्र. 2 की क्षेत्रीय बैठक एवं सम्मान समारोह 22 जुलाई को 

शिवपुरी - भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्र. की प्रथम क्षेत्रीय कार्य कारिणी बैठक 22 जुलाई रविवार को नक्षत्र गार्डन वायपास रोड़ पर आयोजित की जा रही है। 

भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक 2 के क्षेत्रीय अध्यक्ष वीर मुकेश जैन एवं क्षेत्रीय मंत्री अतिवीर राजेश जैन ने जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय जैन मिलन देश की एक मात्र ऐसी समाजसेवी संस्था है जिसकी देशभर में लगभग 1300 शाखायें कार्यरत है एवं शोषित एवं पीड़ित मानव की सेवा में तत्पर है। शिवपुरी, पोहरी, कोलारस, बदरवास, रन्नौद, भौंती, खनियांधाना, बामौरकला आदि में जैन मिलन महिला जैन मिलन युवा जैन मिलन के माध्यम से जैन समाज की एकता और संगठन को मजबूत बनाने का कार्य निरंतर चलता रहता है। पत्रकार मुकेश जैन ने बताया कि सत्र 2018-19 की प्रथम क्षेत्रीय कार्यकारिणी बैठक जो कि 22 जुलाई को शिवपुरी में आयोजित हो रही है। जिसमें मुख्य अतिथि अतिवीर महेन्द्र जैन राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, अतिविशिष्ठ वीर प्रवीण गंगवाल वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, विशिष्ठ अतिथि अतिवाीर ऋषभ जैन, विशेष अतिथि अतीवीर नरेन्द्र जैन मामा एवं अतिवीर देवेन्द्र जैन उपस्थित रहेंगे। जबकि बैठक में ध्वजारोहण अतिवीर महेन्द्र जैन पत्ते वाले एवं मंच उदघाटन वीर इंजी. पवन जैन करेंगे। चित्र अनावरण प्रेमचन्द्र जैन, डॉ. दिलीप जैन एवं करेंगे। क्षेत्रीय बैठक में जैन गौरव स्मृति वर्ष अंतर्गत जैन समाज के विशिष्टजनों का सम्मान भी किया जाएगा। क्षेत्रीय कार्यकारिणी बैठक में भगवान महावीर के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन इंजी. मुकेश जैन एसडीओ द्वारा किया जावेगा। बैठक में विगत तीन माह में किए गए कार्यो की समीक्षा की जाएगी। जैन गौरव स्मृति वर्ष के संयोजक वीर सतीश पंचरत्न भी क्षेत्रीय बैठक की सफलता हेतु प्रयासरत है


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.